GUIDE TO AVOID SPELLING MISTAKES
स्पेलिंग की त्रुटियों को टालने हेतु मार्गदर्शन
हिन्दी में कोई शब्द जिस तरह लिखा जाता है ठीक वैसे ही पढ़ा भी जाता है किन्तु अंग्रेजी Spellings और उच्चारण (pronunciation) में ऐसी एकरूपता नहीं पाई जाती क्योंकि अंग्रेजी वर्णमाला के "26" वर्ण अंग्रेजी के "20 स्वरों" और "24 व्यंजनों" को व्यक्त करते हैं तथा एक वर्ण एक से अधिक ध्वनियों को व्यक्त करता है । इसलिए ज्यादातर spellings शब्दकोष से या पाठ्य-पुस्तक से देखकर याद करनी चाहिए तथा अनुमान से spelling लिखने की आदत को रोकना चाहिए।
सही spellings का महत्व इसलिए भी अधिक है कि लेखन में spellings की त्रुटियों के कारण छात्रों को प्राय: अंक खोने पड़ते हैं।
कुछ सामान्य नियम जो आपको अंग्रेजी spelling की कुछ बारीकियों को समझाने में सहायक होंगे
A : संज्ञा शब्दों का बहुवचन-
(i) इसमें सामान्यतः 'S' जोड़ा जाता है परन्तु यदि शब्दांत में
- sh (dish)
- ss (glass)
- ch (watch)
- x (box) तथा
- o (tomato)
(ii) यदि संज्ञा शब्द व्यंजन + y से समाप्त होता है तो 'y' को हटाकर 'ies' जोड़कर बहुवचन बनाया जाता है ।
B: ing रूप-
(i) सामान्यतः 'ing' सीधे जोड़ा जाता है ।
(ii) यदि शब्दांत में व्यंजन + e हो तो अंतिम 'e' को हटाकर 'ing' जोड़ा जाता है।
अपवाद रूप में शब्द dye तथा singe है जिनमें "e" को हटाए बिना ही 'ing' जोड़ा जाता हैं। यदि विशेषण के अंत में 'e' पहले से ही हो तो केवल 'r' तथा 'st' लगाते हैं।
C: विशेषण (Adjectives) के comparative तथा superlative रूप लिखना
(i) सामान्यतः comparative और superlative क्रमशः "er" तथा "est" लगाकर बनाए जाते हैं।
(ii) यदि अन्त में व्यंजन + y हो तो 'y' हटाकर 'ier' तथा 'iest' जोड़ते हैं।
D: अतिम व्यंजन को पुनरुक्त् (repeat) करना-
(i) यदि दिया गया विशेषण एक छोटा शब्द है जिसमें केवल एक स्वर तथा अन्त में व्यंजन हो तो "ier", "est" लगाते समय अन्तिम व्यंजन को पुनरुक्त (Double) करते हैं-
- big -bigger biggest.
(ii) परन्तु यदि अन्तिम अक्षर 'w' या 'y' हो तो वह पुनरुक्त नहीं होता है।
(iii) क्रिया में यदि क्रिया पद एक छोटा शब्द है जिसमें केवल एक स्वर तथा अन्त में व्यंजक हो 'ing' लगाते समय अन्तिम व्यंजन पुनरुक्त होता है-
- run-running.
- dig-digging.
- hit-hitting.
(iv) परन्तु यदि अन्तिम अक्षर 'w' या 'y' हो तो वह पुनरुक्त नहीं होता है
E: 'ie' या 'ei'
(v) कई शब्दों में 'इ' की मात्रा 'ie' या 'ei' से लगती है याद रखें कि ei केवल e के बाद होता है अन्य व्यंजनों के साथ 'ie' होता है-
F: "ful' -
(vi)जब किसी शब्द के अन्त में full जोड़ा जाता है तो अन्तिम L' हटा दिया जाता है।
जैसे :-
- use + full → useful.
यदि जिस शब्द में full जोड़ा जा रहा है उसके अंत में भी LL हो तो उसका भी एक L हटा दिया जाता है।
जैसे :-
- skill + full → skillful.
G : 'ce' तथा 'ge' से समाप्त होने वाले शब्द-
(i) यदि 'ce' तथा 'ge' से समाप्त होने वाले शब्दों में A, O या U से प्रारम्भ होने वाला प्रत्यय लगता है तो 'e' नहीं हटाया जाता।
- courage-courageous.
- peace-peaceful.
- manage-manageable.
(ii) 'ce' से समाप्त होने वाले शब्दों का अन्तिम 'c' ous जोड़ने पर 'i' में बदल जाता है
- space--spacious.
- vice-vicious.
H : 'ee' से समाप्त होने वाले शब्द-
'ee' से समाप्त होने वाले शब्दों में कई प्रत्यय (suffix) लगाने पर अन्तिम 'e' नहीं हटाते
हैं, जैसे-
- agree-agreed, agreement, agreeing.
- foresee-foreseen, foreseeing, foreseeable.
मुझे उम्मीद है , की आपको मेरी यह लेख HOW TO AVOID SPELLING MISTAKES जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की Readers को विषय की पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें Internet में SPELLING MISTAKES IN ENGLISH WORDS के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी Information भी मिल जायेंगे।
Tags:
Class-1
Class-10
Class-11
Class-12
Class-2
Class-3
Class-4
Class-5
Class-6
Class-7
Class-8
Class-9
English
