How to write an Essay In Hindi

WHAT IS AN ESSAY?

किसी विषय पर एक छोटे से गद्य लेख को निबन्ध (essay) कहते हैं। याद रहे कि अंग्रेजी शब्द essay का अर्थ प्रयास अथवा कोशिश है । या यूं कहो कि निबन्ध लिखने वाला अपने निबन्ध द्वारा किसी विशेष अथवा निर्धारित विषय पर अपने विचार व्यक्त करता है । एक निबन्ध में केवल एक विषय पर विचार प्रकट किये जाते हैं।

Essay In Hindi
Essay In Hindi

    निबन्ध लेखन भी एक कला है । इसमें निपुणता प्राप्त करने के लिए बहुत अभ्यास की आवश्यकता होती है। अच्छा निबन्ध लिखने के लिए तीन बातों की आवश्यकता होती है-

    1. एक तो यह कि निबन्ध का विषय उपयुक्त हो,
    2. दूसरे विचारों का उचित विन्यास और तीसरे, 
    3. विचारों तथा युक्तियों को सुचारु रूप में प्रकट करने की दक्षता ।

    निबन्ध लिखने के सम्बन्ध में कुछ काम की बातें |How to write an Essay In Hindi

    1. निबन्ध के विषय को भली-भांति समझ लो । 
    उदाहरण के तौर पर, यदि क्रिकेट पर निबन्ध लिखवाया जाय, तो तुम किसी क्रिकेट मैच का, जो तुमने देखा हो, वर्णन मत लिखो, अपित यह लिखो कि यह खेल किस तरह खेला जाता है; और यह इतना लोकप्रिय क्यों हैं ? इसके क्या-क्या गुण तथा दोष हैं।

    2.अब दिए हुए विषय पर गहरा चिन्तन करो, और जो-जो विचार अथवा प्वाइंट (Point) मस्तिष्क मे आये उन्हे नोट करते जाओ

    3. इन प्वाइंटों का उचित शीर्षको में विन्यास करो।

    4. प्रत्येक शीर्षक के प्वाइंटों का विस्तार करो। एक पैरा में केवल एक प्वाइंट का विस्तार होना चाहिए।

    निबंध के भाग (The Parts of an Essay)

    • (i) शीर्ष अथवा प्रस्तावना (The Introduction), 
    • (ii) धड (The Body), 
    • (iii) अन्तिम चरण (The Conclusion)

    (i) प्रस्ताबना ऐसी रोचक होनी चाहिए कि पढ़ने वाले का ध्यान तुरन्त आकर्षित कर ले। 

    (ii) निबन्ध के घर अथवा प्रधान अंग में लेखक अपने विचारों, युक्तियों तथा दृष्टान्तों को सुचारू रूप से प्रस्तुत करे । विचार आदि का विन्यास सहज तथा तर्क-संगत होना चाहिए।

    (iii) निबन्ध के अन्तिम चरण अथवा अन्तिम पैरा में, भाग (ii) में दिये गए विचारों, युक्तियों आदि का उचित तथा प्रभावकारी निष्कर्ष लिखना चाहिए या ऐसा प्वाइंट लिखना चाहिए जो पढ़ने वाले के मन पर सबसे अधिक प्रभाव डाले।

    नोट :-अपने निबन्ध को ध्यानपूर्वक दोहराकर सुधारो। अक्षर-विन्यास, व्याकरण तथा विराम चिन्हों का पूरा पूरा ख्याल रखो।

    मुझे उम्मीद है , की आपको मेरी यह लेख How to write an Essay In Hindi जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की Readers को विषय की  पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें Internet में Essay Hindi Me Kaise Likhe के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी Information भी मिल जायेंगे। 

    Post a Comment

    Previous Post Next Post