Ration card navinikaran 2024 cg

 

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नवीनीकरण शुरू हुआ, अपने मोबाइल से करें CG Ration Card Renewal 

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राशन कार्ड का नवीनीकरण 25 जनवरी से 29 फरवरी तक स्टार्ट किया गया है राशन कार्ड का नवीनीकरण समय-समय पर कराया जाता है छत्तीसगढ़ में नई सरकार की गठन के उपरांत किसी को भी राशन वितरण में समस्या ना आए जिससे सभी को राशन समय पर मिल पाए इसलिए राज्य सरकार द्वारा राशन कार्ड का नवीनीकरण स्टार्ट किया गया है

आवेदन करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए राज्य सरकार ने जारी किया मोबाइल एप

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए सुविधा दिया गया है कि आप अपने फोन से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी किया गया एप्लीकेशन डाउनलोड करके राशन कार्ड का अपना नवीनीकरण खुद से कर सकते हैं इसके लिए आपको सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा फिर आपका राशन कार्ड का नंबर और राशन कार्ड में जो मोबाइल नंबर को लिंक किया गया है वह डालकर सबमिट करना है फिर आपका राशन कार्ड का नवीनीकरण हो जाएगा यदि आपने राशन वितरण केंद्र में ई केवाईसी किसी सदस्य का नहीं कराया है तो आप सबसे पहले ई केवाईसी कर लीजिए राशन वितरण केंद्र से फिर आप नवीनीकरण कर सकते हैं

Ration card navinikaran 2024 Free

अन्त्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित तथा निशक्तजन श्रेणी के राशनकाडौं की नवीनीकरण मुफ्त में होगा।

 • इस केटेगरी वालों को नए राशनकार्ड के लिए भी किसी भी प्रकार की राशि का भुगतान नहीं करना होगा। यह फीस राज्य शासन द्वारा वहन की जाएगी।

Ration card navinikaran cg 2024 online

 सामान्य श्रेणी के राशन कार्डधारियों को एप्प पर नवीनीकरण करने पर 10 रूपए देने होंगे।

Ration card navinikaran 2024 cg Online Process

1.राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु एप्प खाद्य पोर्टल (khadya.cg.nic.in) के माध्यम से डाउनलोड करें।



2. एप्प एंड्राइड मोबाईल / टेबलेट पर सफलतापूर्वक इन्स्टॉल होने उपरांत निम्नलिखित स्कीन प्रदर्शित होगी, जिसमें राशनकार्ड नवीनीकरण बटन दबाये ।



3.राशनकार्ड नवीनीकरण विकल्प चयन उपरांत प्रदर्शित स्कीन में तीन विकल्प होगा, जो निम्नानुसार है-

👉राशनकार्ड नवीनीकरण

👉राशनकार्ड नवीनीकरण की स्थिति जांचे

👉राशनकार्ड नवीनीकरण कैसे करें



4.राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु 02 विकल्प उपलब्ध है-

👉राशनकार्ड में प्रदर्शित क्यूआर कोड स्कैन द्वारा। 

👉राशनकार्ड नंबर एवं राशन कार्ड में दर्ज मोबाईल नंबर सत्यापन द्वारा



5.क्यूआर कोड स्कैन अथवा राशनकार्ड एवं मोबाईल नंबर सत्यापित होने उपरान्त स्कीन पर राशनकार्ड की ई-केवायसी सहित जानकारी प्रदर्शित होगी।

6.ऑनलाईन आवेदन में अंकित घोषणा को चयनित कर राशकार्ड नवीनीकरण आवेदन बटन को दबावे । 

7.राशन कार्ड में किसी भी एक सदस्य का ई-केवायसी सत्यापित होने की दशा में आवेदन स्वीकार हो जावेगा

राशनकार्ड नवीनीकरण आवेदन स्वीकार होने पर प्रदर्शित सन्देश स्कीन-


यदि आप चाहते हैं आपका राशन कार्ड फ्री में सत्यापित किया जाए तो आप इस जानकारी को लोगों को शेयर कीजिए और इस व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर मैसेज कर सकते हैं

👇




Post a Comment

Previous Post Next Post