द्रष्टुं का हिंदी अर्थ (drsshttuN Sanskrit Meaning )

 द्रष्टुं का हिंदी अर्थ :-

नमस्कार दोस्तों! संस्कृत के इस अध्याय में आपका स्वागत है? इस अध्याय में आपको कुछ महत्वपूर्ण संस्कृत शब्द सीखने को मिलेगा। जिससे आप अपनी संस्कृत भाषा  को और बेहतर कर सकते हैं।
आप दिए  गए अभ्यास का ध्यान पूर्वक अवलोकन कीजिए एवं उनका अभ्यास कीजिए। 

द्रष्टुं संस्कृत भाषा का शब्द है। जिसका देखने के लिए किया जाता है। द्रष्टुं  का हिंदी अर्थ देखना (to see) होता है। नीचे दिए गए अभ्यास से आप। स्पष्ट रूप से समझ जाएंगे।

Sanskrit to Hindi translation, translate Hindi into Sanskrit, Sanskrit in Hindi


Important Sanskrit Words in Hindi & English Meaning

No.SANSKRITहिंदीENGLISH
शक्नोति सकता/ सकती है   Is Able 
2. तेषां कृतेउनके लिएFor Them

Sanskrit 

►रामचरण : - सः द्रष्टुं न शक्नोति । तस्मै अस्माकं विद्यालये पठनाय तु विशेषव्यवस्था वर्तते । परं क्रीडायै प्रबंधः नास्ति । 

►हुमा - अयं कथमपि न न्यायसङ्गतः । पूरनः सक्षमः , परं प्रबन्धस्य अभावात् क्रीडितुं न शक्नोति । 

►इंदरः अस्माकं तादृशानि अनेकानि मित्राणि सन्ति । वस्तुतः तानि अन्यथासमर्थानि । 

►फेकनः अत : वयं सर्वे प्राचार्यं मिलामः । तं कथयामः । शीघ्रमेव तेषां कृते व्यवस्था भविष्यति । 

Sanskrit to Hindi translation 


►रामचरण -वह देख नहीं सकता । उसके लिए हमारे विद्यालय में पढ़ने के लिए तो विशेष प्रबंध है , किंतु खेल के लिए प्रबंध नहीं है । 

►हुमा -यह किसी प्रकार भी न्यायसंगत नहीं है । पूरन सक्षम है , किंतु प्रबंध के अभाव के कारण खेल नहीं सकता 

►इंदर- हमारे ऐसे अनेक मित्र हैं । वास्तव में वे भिन्न तरीके से समर्थ हैं ।
 
►फेकन -इसलिए हम सब प्रिंसिपल से मिलते हैं । उनसे कहते हैं । अर्थात् इस बारे में बात करते हैं । शीघ्र ही उनके लिए व्यवस्था हो जाएगी । 

Sanskrit in English translation

Ramcharan - He is not able to see. For him, there is a special arrangement for studying in our school. But there is no arrangement for playing. 

Huma - This is not at all fair. Pooran is capable, but due to lack of facilities, he can't play.
 
Inder We have many friends like that. In fact, they are differently-abled. 

Phekan, We meet the principal. We tell him. Very soon there would be arrangements for them.

Hello friends! Hi, hope In this chapter, you will learn some important exercises. So that you can improve your Sanskrit language further.

Post a Comment

Previous Post Next Post